31 तक सेविका चयन का आदेश
समस्तीपुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का चयन प्रक्रिया हर हाल में 31 जुलाई तक पूरा करने का आदेश समेकित बाल विकास कोषांग को दिया गया है. निदेशालय ने इसे हर हाल में तय समय तक पूरा कर लेने को कहा है. एनआइसी में बुधवार को आइसीडीएस निदेशालय ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यक्रम […]
समस्तीपुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का चयन प्रक्रिया हर हाल में 31 जुलाई तक पूरा करने का आदेश समेकित बाल विकास कोषांग को दिया गया है. निदेशालय ने इसे हर हाल में तय समय तक पूरा कर लेने को कहा है. एनआइसी में बुधवार को आइसीडीएस निदेशालय ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह को इसके लिये उचित कार्रवाई करने को कहा है. विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए बन रहे भवनों पर जानकारियां ली. 13 वें वित्त आयोग से बनने वाले आंगनबाड़ी भवनों को ससमय पूर्ण करने को कहा. इसके साथ शेष बचे भवनों के लिये जमीन की व्यवस्था करने के लिये निर्देश दिया. विभाग में चल रहे सीडब्लूजेसी मामलों में तय समय तक प्रतिशपथ पत्र दायर करने को कहा गया. जिससे ऐसे वादों का ससमय हल किया जा सके. बाल विकास परियोजनाओं में ऑडिट से संबंधित अनुपालन दर्ज करने को कहा. साथ ही जिले में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं की ससमय अवधि विस्तार देने का भी निर्देश दिया गया. बाद में सेवानिवृत्ति के मामलों की संबंधित जानकारियां भी ली गयी. इधर बनारस स्टेट परिसर में बीटीएएसटी की ओर से प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन भी जारी रही. इसमें दूसरे बैच में शेष 10 परियोजनाओं की सीडीपीओ व नाजिर को लेखा से संबंधित जानकारियां दी गयी. मौके पर प्रशिक्षक रेखा रानी, अभिनव कुमार आदि शामिल थे.