समस्तीपुर. होमगार्ड अपनी ड्यूटी तो निभा देते है. मगर इन्हें वर्षों बाद भी भुगतान नसीब नहीं हो पाता है. चुनाव जैसे जरुरी कार्यों में भी गृहरक्षकों की राशि बकाया रखी जाती है. विगत विधान परिषद् चुनाव के कायोंर् में लगे गृहरक्षकों की ड्यूटी की राशि अभी तक भुगतान नहीं हो सकी है.
इस बाबत जानकारी देते हुए गृहरक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय ने बताया कि प्रशासन पर चुनाव कार्य का दो लाख 70 हजार की राशि बकाया है. इसमें विधान परिषद् 09 चुनाव में तैनात 46 गृहरक्षकों की राशि बकाया है. इसी तरह पंचायत चुनाव 09 की भी राशि बकाया है.
वहीं उन्होंने कहा कि इस बाबत कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन बकाया राशि का आज तक भुगतान नहीं किया गया. छ: वर्ष बाद भी होमगार्ड बकाया भुगतान के लिये विभाग का चक्कर काट रहे हैं.