सीआरसीसी व एचएम को मिला आपदा प्रशिक्षण
दलसिंहसराय. मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा योजना के तहत चल रहे विद्यालय सुरक्षा सप्ताह को लेकर आपदा प्रशिक्षण बुधवार को बीआरसी भवन में आयोजित हुयी़ नेतृत्व बीइओ इरशाद अहमद ने की़ सर्वव्यापी जनसहयोग शिक्षा सेवा संस्थान के प्रशिक्षक सह जिला समन्वयक विजय कुमार ने प्रखंडाधीन सभी नौ संकूलों के समन्वयक व विभिन्न स्कूलों के एचएम को प्रशिक्षण […]
दलसिंहसराय. मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा योजना के तहत चल रहे विद्यालय सुरक्षा सप्ताह को लेकर आपदा प्रशिक्षण बुधवार को बीआरसी भवन में आयोजित हुयी़ नेतृत्व बीइओ इरशाद अहमद ने की़ सर्वव्यापी जनसहयोग शिक्षा सेवा संस्थान के प्रशिक्षक सह जिला समन्वयक विजय कुमार ने प्रखंडाधीन सभी नौ संकूलों के समन्वयक व विभिन्न स्कूलों के एचएम को प्रशिक्षण दिया़ बाढ, अग्निकांड व भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के समय स्कूलों व पोषक क्षेत्रों में बचाव के लिये अपनाये जाने वाले सुरक्षित उपायों की विस्तृत जानकारी दी़ साथ ही इसको लेकर स्कूली शिक्षकों व बच्चों को भी प्रशिक्षित करने का आहृवान किया़ ताकि विपदा के समय शिक्षक व बच्चे स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोगों को जागरुक कर सुरक्षित रहने में सहयोग कर सके़ मौके पर बीआरसीसी रविंद्र कुमार चौधरी व संजीत कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे़ बीआरसीसी रविन्द्र ने बताया कि गुरुवार को प्रत्येक स्कूल ल के कुछ शिक्षकों को अलग से प्रशिक्षित किया जायेगा़ दूसरी तरफ विभिन्न स्कूलों के प्रधानों से चालू सत्र 2015-16 में स्कूलों में नामांकन लेने वाले बच्चों की विस्तृत रिपोर्ट भी ली गयी़