परेशान उपभोक्ता आज ठप करेंगे यातायात
शिवाजीनगर. प्रखंड क्षेत्र के खनुमा, डुमरा मोहन, शिवराम, शिवाजीनगर, परबन्ना, रामभद्रपुर, गांवांे में कई दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. बिजली नहीं रहने के कारण क्षेत्र के लोग काफी आक्र ोश है. विभाग द्वारा कई दिनांे से बिजली नहीं देने व लो वोल्टेज से परेशान लोगों ने जल्द सुधार नहीं होने पर विद्युत कंपनी के […]
शिवाजीनगर. प्रखंड क्षेत्र के खनुमा, डुमरा मोहन, शिवराम, शिवाजीनगर, परबन्ना, रामभद्रपुर, गांवांे में कई दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. बिजली नहीं रहने के कारण क्षेत्र के लोग काफी आक्र ोश है. विभाग द्वारा कई दिनांे से बिजली नहीं देने व लो वोल्टेज से परेशान लोगों ने जल्द सुधार नहीं होने पर विद्युत कंपनी के विरु द्ध अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, शिवाजीनगर ओपी सहित शिवाजीनगर बीडीओ को आवेदन देकर आंदोलन करने की बात कही है. आवेदन में कहा है कि सही समय पर विद्युत बिल जमा करने के बाद भी सही तरीके से बिजली नहीं मिल पाती है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य कार्य बाधित रहता है. जल्द पहल नहीं की गयी तो तीन जुलाई को समस्तीपुर बहेड़ी व रोसड़ा आने जाने वाली सड़क प्रखंड मुख्यालय के पास जाम कर यातायात बाधित कर दिया जायेगा. फिर चार जुलाई को प्रखंड मुख्यालय घेराव किया जायेगा. इससे भी बात नहीं बनी तो 10 जुलाई को रोसड़ा अनुमंडल का घेराव किया जायेगा.