बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

समस्तीपुर. बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी है. पकड़े गये लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डढिया बेलार गांव निवासी अशोक साह भी शामिल है. इसे पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के सकरा से गिरफ्तार करने में सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी है. पकड़े गये लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डढिया बेलार गांव निवासी अशोक साह भी शामिल है. इसे पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के सकरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं सकरा मकसूदनपुर के ही अर्जुन कुमार को पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने गौरा पूसा से दीपक कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक अर्जुन के पास से एक चोरी की बाइक जब्त की गयी है जो मुजफ्फरपुर से चोरी की गयी थी. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. ज्ञात हो कि इन दिनों नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा था. जिससे पुलिस परेशान थी. छापामारी दल में सेक्टर मोबाइल विजय राउत, वीर बहादुर, नवीन कुमार सुमन, इस्लाम, धनंजय शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version