ड्रॉप आउट रोकने को लेकर आनंदशाला प्रशिक्षण

दलसिंहसराय. मध्य विद्यालयों में वर्ग 5-8 के बच्चों के ड्रॉप आउट रोकने को लेकर आनंदशाला एंबेस्डर शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार से बीआरसी भवन में शुरू हुई़ प्रशिक्षक सह आनंदशाला एसडीपीपी के प्रभात कुमार, बीआरपी संजीत कुमार चौधरी व राजीव कुमार ने इससे संबंधित जानकारी दी़ कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:05 PM

दलसिंहसराय. मध्य विद्यालयों में वर्ग 5-8 के बच्चों के ड्रॉप आउट रोकने को लेकर आनंदशाला एंबेस्डर शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार से बीआरसी भवन में शुरू हुई़ प्रशिक्षक सह आनंदशाला एसडीपीपी के प्रभात कुमार, बीआरपी संजीत कुमार चौधरी व राजीव कुमार ने इससे संबंधित जानकारी दी़ कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चे विद्यालय आयें, रुके व सीखें है़ इसलिये यह प्रयास किया जाना चाहिये कि बच्चों का ड्रॉप आउट अथवा छीजन न हो़ साथ ही वर्ग 5-8 के बच्चों के छीजन रोकने के लिये आनंदशाला व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के समेकित कार्यक्रम मुहिम के तहत छीजित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की जानकारी भी दी गयी़ मौके पर अंजनी कुमार, राहुल कुमार सिंह, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, संजीता कुमारी बिंदी प्रसाद, विनोद कुमार समेत अन्य प्रशिक्षणार्थी शिक्षक मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version