महिला ने दर्ज करायी दुष्कर्म की प्राथमिकी
सरायरंजन. थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत स्थित टारा टोला की एक महिला ने गुरुवार को दुष्कर्म से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की तिथि गत 22 जून की रात बताते हुए गांव के ही अनिल सहनी को आरोपित किया है. घटना के बावत बताया है कि आरोपी अचानक रात में उसके घर घुस गया. […]
सरायरंजन. थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत स्थित टारा टोला की एक महिला ने गुरुवार को दुष्कर्म से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की तिथि गत 22 जून की रात बताते हुए गांव के ही अनिल सहनी को आरोपित किया है. घटना के बावत बताया है कि आरोपी अचानक रात में उसके घर घुस गया. साथ ही सुप्तावस्था में ही दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. नींद खुलने पर उसने इसका विरोध किया तो मारपीट कर बेहोश कर दिया. कुछ देर बाद होश आने पर पता चला कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते वह मौके से फरार हो गया. इसके बाद घटना की सूचना अपने पति को दी जो परदेस में मजदूरी करते हैं. उनके घर लौटने पर गुरुवार को थाने पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा का कहना है कि महिला के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.