पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगवाने की करें व्यवस्था

समस्तीपुरः दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल बनाने व पूजा स्थल पर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. सदर एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी पूजा समितियों को निर्देश जारी किया है. एसडीओ ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के पूजा समितियों को अपने स्तर से भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 4:47 AM

समस्तीपुरः दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल बनाने व पूजा स्थल पर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. सदर एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी पूजा समितियों को निर्देश जारी किया है. एसडीओ ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के पूजा समितियों को अपने स्तर से भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी करने को कहा गया है. साथ ही पूजा पंडाल एवं मेला में लगाये गये स्वयं सेवकों की सूची मोबाइल नंबरों के साथ संबंधित थाना व प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया है. वहीं लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए भी समय निर्धारित की गयी है. अश्लील गानों एवं नशा पान पर पूर्णतया पाबंदी लगाने को कहा गया है.

पूजा स्थल पर रखें बालू व मिट्टी

पूजा स्थल पर आग से निपटने के लिए भी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश पूजा समितियों को दिया गया. इसके लिए बाल्टी में मिट्टी, बालू, पानी सहित अन्य सामग्री को एकत्रित करने को कहा गया है. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी पर तत्काल नियंत्रण किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version