profilePicture

इग्नू की डिग्री पर नहीं मिलेगी रेलवे में नौकरी

समस्तीपुर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए अब मुश्किलें बढ़ने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इग्नू से कोर्स पूरी कर उन्हें डिग्री तो मिल जायेगी परंतु रेलवे जैसे संगठन में नौकरी नहीं मिल सकेगी़ रेल मंत्रालय ने दूरस्थ शिक्षा से मिलने वाली डिग्री को ओपन मार्केट रिक्रूटमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 5:04 PM

समस्तीपुर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए अब मुश्किलें बढ़ने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इग्नू से कोर्स पूरी कर उन्हें डिग्री तो मिल जायेगी परंतु रेलवे जैसे संगठन में नौकरी नहीं मिल सकेगी़ रेल मंत्रालय ने दूरस्थ शिक्षा से मिलने वाली डिग्री को ओपन मार्केट रिक्रूटमेंट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की मान्यता देने पर रोक लगा दी है़ दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की एक इकाई ने मंत्रालय के समक्ष उठाया था कि इग्नू से बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) करने वाले अभ्यर्थी रेलवे को नौकरी के पात्र हैं या नहीं़

साथ ही यह भी पूछा गया था कि रेलवे के आइटी सेक्टर में जूनियर इंजीनियर पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में इग्नू से प्राप्त बीसीए मान्य होगा या नहीं़ मामले की समीक्षा के बाद मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इग्नू से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीसीए करने वाले रेलवे में जूनियर इंजीनियर इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के रूप में सेवा नहीं दे सकेंगे़ जूनियर इंजीनियर पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में बीसीए को मान्यता नहीं दी जायेगी़ जुलाई 2016 में हो सकती है

अधिसूचना 1800 ग्रेड पे में ओपन मार्केट रिक्रूटमेंट की अधिसूचना अब जुलाई 2016 में जारी होगी़ रेलवे रिक्रूटमेंट सेल को रिक्ति अधिसूचना जुलाई 2015 में जारी करने के निर्देश दिये गये थे़ चूंकि परीक्षा ऑनलाइन संचालित होगी और आवेदन भी ऑनलाइन ही लिए जायेंगे़ इसलिए अब अगले वर्ष जुलाई में अधिसूचना जारी की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version