पूजा अर्चना के बाद बंदी गृह का शुरू हुआ उपयोग

शिवाजीनगर. ओपी में वारंटी व बंदी के लिए कोई भी अब तक बंदी गृह नहीं था. जिसके कारण आरोपित लोगों व वारंटियों को थाने पर ही रखना पड़ता था. जिससे काफी परेशानी होती थी. जिस रुम में ओपी चलती थी उसी में हथकड़ी लगाकर इन बंदियों को रखना पड़ता था. आस पास के स्थानीय लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 6:05 PM

शिवाजीनगर. ओपी में वारंटी व बंदी के लिए कोई भी अब तक बंदी गृह नहीं था. जिसके कारण आरोपित लोगों व वारंटियों को थाने पर ही रखना पड़ता था. जिससे काफी परेशानी होती थी. जिस रुम में ओपी चलती थी उसी में हथकड़ी लगाकर इन बंदियों को रखना पड़ता था. आस पास के स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि सहयोग से बंदी गृह का निर्माण कराया गया है. इनमें सत्यम कुमार,अवधेश कुमार, विद्यार्थी, मुखिया अनिल सिंह, वीरेन्द्र सिंह बिरजू, अशोक कुमार, मोहन दास, प्रभाश कुमार, बाल मुकुंद सिंह,अमीरी लाल, संतोष सिंह, राजेश कुमार, राम प्रसाद सिंह आदि लोगों के सहयोग से बंदी गृह का निर्माण कराया गया. पूजा अर्चना कर विधिवत बंदी गृह की शुरु आत की गयी. उक्त जानकारी ओपी प्रभारी शिव राम दास ने दी.

Next Article

Exit mobile version