आधार कार्ड से जुड़ेगें डाक पॉलिसी
समस्तीपुर. डाक विभाग के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं को अब आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. इसके तहत बचत खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, डाक जीवन बीमा आदि योजनाओं के खाताधारकों को अब खाता के साथ ही आधार संख्या भी दर्ज करानी होगी. विशेषकर कोर बैंकिग सेवा से जुड़े डाकघर में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत आधार […]
समस्तीपुर. डाक विभाग के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं को अब आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. इसके तहत बचत खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, डाक जीवन बीमा आदि योजनाओं के खाताधारकों को अब खाता के साथ ही आधार संख्या भी दर्ज करानी होगी. विशेषकर कोर बैंकिग सेवा से जुड़े डाकघर में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत आधार संख्या दर्ज करने के लिये अभियान चलाया जायेगा. इस बाबत डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इसकी शुरुआत कर दी गयी है. अभी जहां एजंेट ही ग्राहकों का खाता खुलवाने में मुख्य भूमिका अदा करते हंै. इसके साथ ही ग्राहक भुगतान के वक्त भी एजेंटों पर ही निर्भर रहते हैं. अधिकतर ग्राहक परिपक्वता पर पॉलिसी के भुगतान के लिये हस्ताक्षर कर इसे एजेंटों को सुपुर्द कर देते हैं. आधार संख्या दर्ज होने से ग्राहकों को खुद ही भुगतान के लिये डाकघर आना पड़ेगा. इससे ग्राहकों की निर्भरता एजेंटों पर से घटेगी. वहीं जानकारी देते हुए जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि डाकघरों में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत छह दिनों तक कार्यक्रम के तहत डाकघरों में मेला व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.