डुमरी गांव में किसान के घर चोरी

ताजपुर. बंगरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में विष्णु देव सिंह नामक किसान के घर में घुसकर गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गये. चोरों ने दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

ताजपुर. बंगरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में विष्णु देव सिंह नामक किसान के घर में घुसकर गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गये. चोरों ने दो कमरों में सोयी महिलाओं व बच्चे को बाहर से बंद कर दिया. और दो अन्य कमरे का ताला तोड़ उसमें रखे तीन बक्से उठा ले गये. तीनों बक्से को पिछवाड़े खेत में ले जाकर उसे तोड़कर उसमें से 25 हजार रुपये नगद, जेवर और कीमती कपड़े निकाल कर फरार हो गये. चोरों ने कमरे में रखे ट्रंक को खोलकर उसमें से भी कीमती कपड़े चुरा लिये और शेष सामान इधर-उधर बिखेर दिये. कुल मिलाकर एक लाख से अधिक की चोरी बतायी गयी है. घटना के वक्त गृहस्वामी घर से हटकर दालान में सोया था. आवाज सुनकर अचानक नींद खुलने पर वह घर पहुंचा तो पिछवाड़े से चोर को भागते देखा. फिर घर में जाकर बाहर से बंद किये गये कमरे को खोलकर महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की दी है. घर के पीछे खेत से तीन बक्से खाली अवस्था में बरामद किये गये हैं. उधर ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी में पोखर किनारे स्थित अनिता देवी की झोंपड़ी में घुसकर अज्ञात चोरों ने बक्सा समेत उसमें रखे जेवर, कपड़े आदि हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version