न्याय पगड़ी से सम्मानित किये गये सरपंच
मोहिउद्दीननगर . पंचायत समिति भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के संयोजकत्व में प्रखंडाधीन ग्राम कचहरी के सरपंचों के लिए न्याय पगड़ी सम्मान समारोह आयोजित किये गये. अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार व संचालन बीएओ नवल किशोर सिंह ने किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि गांव के लोगों के मसले का […]
मोहिउद्दीननगर . पंचायत समिति भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के संयोजकत्व में प्रखंडाधीन ग्राम कचहरी के सरपंचों के लिए न्याय पगड़ी सम्मान समारोह आयोजित किये गये. अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार व संचालन बीएओ नवल किशोर सिंह ने किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि गांव के लोगों के मसले का न्यायिक निपटारा करनें में ग्राम कचहरी के माध्यम से सरपंचों की उतरदायित्वपूर्ण भूमिका से न्यायालयों में बढ़ते मुकदमे के बोझ को कम करने में मदद मिलती है. सीओ सोहन राम ने कहा कि लोगों के आपसी झंझट के निपटारा में ग्राम कचहरी की भूमिका ने गांव की समस्या का स्पष्ट निराकरण किया है. समारोह में सरपंचों को पगड़ी देकर बीडीओ ने सम्मानित किया. बतौर अतिथि पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रामाश्रय ठाकुर थे. मौके पर रामदास पासवान, आशा देवी, फुल कुमारी देवी, रणवीर साह, कालीचरण राम, बुंदेल साह, साखो देवी, रामदास पासवान, सतीश कुमार, गणेश शर्मा, राणा सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्नी खातून, प्रतिभा जायसवाल आदि सरपंच मौजूद थे जबकि जग्गनाथ प्रसाद सिन्हा, तारणी प्रसाद राय, शैलेंद्र कुमार सिंह, रामदेव मंडल, शंकर रजक, रामप्रवेश पासवान के अलावे रघुनाथ ठाकुर, भारतेंदू सिंह, राणा चंद्रभूषण सिंह, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे.
