समस्तीपुर के सुहर्ष भगत को यूपीएससी में पांचवा स्थान
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सुहर्ष भगत ने प्रतिष्ठित परीक्षा आइएएस के जारी परिणाम में पांचवा रैंक हासिल किया है. सुहर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर चुके हैं. उनके डॉक्टर पिता फलेंद्र भगत ने ने बताया कि , सुहर्ष का 2011 में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा […]
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सुहर्ष भगत ने प्रतिष्ठित परीक्षा आइएएस के जारी परिणाम में पांचवा रैंक हासिल किया है. सुहर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर चुके हैं. उनके डॉक्टर पिता फलेंद्र भगत ने ने बताया कि , सुहर्ष का 2011 में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा(आईएएएस) में चयन हुआ था. 2012 में उसने दोबारा परीक्षा दी और उसे भारतीय सूचना सेवा में जगह मिली. 2013 में उसे आईआरएस (आयकर) मिला. वह इस समय नागपुर में तैनात है.
गौरतलब है कि इस तरह से सुहर्ष ने पुरूषों में पहला स्थान प्राप्त किया है. इस बारी जारी परिणाम में शीर्ष के चार स्थानों में महिलाओं का दबदबा है. इरा सिंघल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. उनके बाद रेणु राज दूसरे स्थान पर, निधि गुप्ता तीसरे स्थान पर और वंदना राव चौथे स्थान पर हैं.