तारी की आड़ में बेच रहे थे देसी शराब

सरायरंजन, प्रतिनिधि : घटहो थाना क्षेत्र के बनघारा मिड्ल स्कूल के निकट सड़क किनारे स्थित गाछी में वर्षों से संचालित तारी दुकान की आड़ में अवैध देसी शराब बेची जा रही थी. इस बात की भनक जैसे ही पुलिस को हुई दल बल के साथ शुक्रवार की रात गश्ती के क्रम में छापामारी की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:05 PM

सरायरंजन, प्रतिनिधि : घटहो थाना क्षेत्र के बनघारा मिड्ल स्कूल के निकट सड़क किनारे स्थित गाछी में वर्षों से संचालित तारी दुकान की आड़ में अवैध देसी शराब बेची जा रही थी. इस बात की भनक जैसे ही पुलिस को हुई दल बल के साथ शुक्रवार की रात गश्ती के क्रम में छापामारी की गयी. इस क्रम में एक कार्टन में रखे 12 पीस 4 एमएल के देसी शराब की पाउच बरामद किया गया. हालांकि पुलिस के आने की भनक मिल जाने के कारण कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बताया गया कि छापामारी के लिए जिस वक्त वहां पुलिस पहुंची थी दुकान के अंदर बैठे लोग अवैध देसी शराब का आनंद ले रहे थे. लेकिन धंधेबाज पुलिस जीप की लाइट को देख कर सतर्क हो गया. साथ ही अपने ग्राहकों को सावधान करता हुआ वह एक ओर निकल गया. जब तक पुलिस वहां पहुंची पूरी दुकान खाली हो चुकी थी. थानाध्यक्ष मो. इकबाल अहमद ने बताया कि जब्त अवैध देसी शराब को जिला उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय भेजा जा रहा है. जहां से इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version