profilePicture

भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे कांग्रेस कार्यकर्त्ता : राजीव रंजन

फोटो संख्या : 14वोट बिकेगा तो समाज का अस्तित्व खतरे में वोटरों को खरीद रही भाजपासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : जनतंत्र आज धन कुबेरों के हाथ की कठपुतली बनती जा रही है. अगर लोकतंत्र में वोटों की खरीद बिक्री की जायेगी तो समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. उक्त बातें विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:05 PM

फोटो संख्या : 14वोट बिकेगा तो समाज का अस्तित्व खतरे में वोटरों को खरीद रही भाजपासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : जनतंत्र आज धन कुबेरों के हाथ की कठपुतली बनती जा रही है. अगर लोकतंत्र में वोटों की खरीद बिक्री की जायेगी तो समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. उक्त बातें विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राजीव रंजन कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्त्ता करते हुये कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के प्रतिनिधियों ने उन्हें जिताने का मन बना लिया है. इन्होंने दूसरे दलों के प्रलोभन को ठुकरा दिया है. समस्तीपुर के वोटर उन्हें जरूर उनके काम का उचित मजदूरी देगी. श्री रंजन ने कहा कि 80 फीसदी युवा उनके साथ है. आज जिला में ऐसे युवा व प्रतिभावान लोग की जरुरत है जो कि जिला को विकास की पथ की ओर अग्रसर कर सके. वहीं उन्होंने भाजपा गंठबंधन के कायोंर् को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह चुनाव भाजपा के लिए सीख साबित होगी. उन्होंने भाजपा पर धन बल का सहारा लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज ऐसा वक्त आ गया है कि भाजपा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता वोट मांग रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version