भगवानपुर चकसेखू में मारपीट, जांच को पहंुची पुलिस
मामले को लेकर थाने पर जुटे लोगप्रतिनिधि, दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के शहरी मुहल्ले भगवानपुर चकसेखू में रविवार की सुबह कतिपय युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया़ घटना वार्ड 4 निवासी अशोक कुमार मालाकार के अमित कुमार के साथ घटी़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे़ मगर […]
मामले को लेकर थाने पर जुटे लोगप्रतिनिधि, दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के शहरी मुहल्ले भगवानपुर चकसेखू में रविवार की सुबह कतिपय युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया़ घटना वार्ड 4 निवासी अशोक कुमार मालाकार के अमित कुमार के साथ घटी़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे़ मगर इससे पूर्व लोगांे को जुटते देख घटना को अंजाम देने वाले युवक भाग निकले़ थानाध्यक्ष ने मामले को लेकर पूछताछ की़ तब लोग घटना के विरोध में थाने आ पहुंचे़ थाने पर मारपीट के शिकार युवक के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पीडि़त अमित का बताना है कि वह सुबह कपड़ा लेने दर्जी के पास जाने के लिए निकला था़ तभी रास्ते में घात लगााये उसी मुहल्ले के ओम प्रकाश सर्राफ का पुत्र मनोज कुमार सोनी व कमरांव गादी टोल के मो़ नसीम का पुत्र मो़ जिशान ने रोक कर 50,000 रुपये रंगदारी देने और तब घर बनाने की बात कह कर गाली देने लगा़ विरोध करने पर मनोज ने कनपट्टी पर पिस्तौल सटा व जिशान ने चाकू निकाल कर प्रहार करना चाहा़ उसके हल्ला करने पर उसका भाई राहुल बचाने आया तो दोनों के साथ मारपीट करने लगा़ वहीं लोगों को जुटते देख पास के दो हजार रुपये व सोने की चैन छीन कर भाग निकले़ थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है़