रोसड़ा उपकारा में छापेमारी
उपकारा प्रशासन को नियमित जांच का निर्देशवार्डों व बैरकों पर डाली पैनी नजररोसड़ा, प्रतिनिधि : स्थानीय उपकारा मंे रविवार को डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि चुनाव को देखते हुए छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि जेल के विभिन्न वाडार्े एवं बैरक आदि कि जांच […]
उपकारा प्रशासन को नियमित जांच का निर्देशवार्डों व बैरकों पर डाली पैनी नजररोसड़ा, प्रतिनिधि : स्थानीय उपकारा मंे रविवार को डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि चुनाव को देखते हुए छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि जेल के विभिन्न वाडार्े एवं बैरक आदि कि जांच की गयी, जिसमंे किसी भी तरह का अवैघ या आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. उन्हांेने बताया कि एमएलसी चुनाव मंे शांति व्यवस्था कायम करने एवं आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जेल प्रशासन को बंदियों से मिलने वाले लोगों की गहन जांच करने का निर्देश डीएसपी ने जेल प्रशासन को दिया है. साथ ही सभी वाडार्े में नियमित गहन जांच करने एवं आपत्तिजनक सामान मिलने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर डीएसपी एवं थानाध्यक्ष के अलावे इंस्पपेक्टर अनिल सिंन्हा समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.