22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा दे ठगा चार करोड़

वैशाली और समस्तीपुर में ठगी के बाद शातिर गौतम सिंह ने राजस्थान में भी कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है. अब वहां की पुलिस उस पर शिकंजा कसने समस्तीपुर में जांच को आयी. समस्तीपुर : राजस्थान के सीकर जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों […]

वैशाली और समस्तीपुर में ठगी के बाद शातिर गौतम सिंह ने राजस्थान में भी कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है. अब वहां की पुलिस उस पर शिकंजा कसने समस्तीपुर में जांच को आयी.
समस्तीपुर : राजस्थान के सीकर जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लगभग चार करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में रविवार को राजस्थान के सीकर जिला के लोसल थाना की पुलिस समस्तीपुर नगर थाना पहुंची. यहां इस मामले में सीकर में गिरफ्तार गौतम कुमार सिंह के आपराधिक इतिहास को खंगाला गया. इस क्रम में वर्ष 07 में गौतम पर नगर थाना में भी एक मामला दर्ज होने की बात सामने आयी है, जिसमें उसे चार्जशीटेड किया गया था और उसे जेल भी हुई थी.
आर्मी व रेलवे अधिकारी बन करता था ठगी
राजस्थान पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के गरौल निवासी गौतम कुमार सिंह राजस्थान के सीकर जिले में लोगों से कभी आर्मी के बड़े अधिकारी तो कभी रेलवे के अधिकारी के रूप में मिलता था. अपनी वाकपटुता से लोगों को अपने वश में कर लेता.
इसके बाद गांव के बेरोजगार युवकों को आर्मी और रेलवे में नौकरी का झांसा देकर रुपये ऐंठ लेता था. पुलिस की मानें तो उसने लगभग चार करोड़ की ठगी की है. पुलिस देश के अन्य जिलों में घूम कर उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. पुलिस की मानें तो मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना में भी गौतम पर मामला दर्ज है.
नगर थाने में दर्ज हैं 420 का मामले
शातिर गौतम सिंह पर नगर थाना में कांड संख्या 312/07 दर्ज है. जो धारा 420, 406 से संबंधित है. यह मामला रेल के सिपाही रामनरेश सिंह ने दर्ज कराया था. उनसे भी गौतम ने ठगी की थी.
जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने उसे चार्जशीटेड किया था. इस मामले में उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. लेकिन यहां से निकलने के बाद वह राजस्थान की ओर रूख कर गया. जहां उसने लगातार घटनाएं कर चार करोड़ की ठगी कर ली. इससे वहां के पुलिस की परेशानी भी बढ़ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें