छह लाख रुपये आय वालों को तकनीकी शिक्षा मुफ्त
एआइसीटीइ ने 2015-16 के सत्र से लागू किया बदलाव समस्तीपुर. कमजोर आय वर्ग के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के नि:शुल्क दाखिले के लिए आरक्षित पांच फीसदी सीटों पर आय सीमा बढ़ा दी गयी है़ सालाना छह लाख रुपये आय वाले अभिभावकों के बच्चे भी अब इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी कोसोंर् […]
एआइसीटीइ ने 2015-16 के सत्र से लागू किया बदलाव समस्तीपुर. कमजोर आय वर्ग के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के नि:शुल्क दाखिले के लिए आरक्षित पांच फीसदी सीटों पर आय सीमा बढ़ा दी गयी है़ सालाना छह लाख रुपये आय वाले अभिभावकों के बच्चे भी अब इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी कोसोंर् की नि:शुल्क पढ़ाई कर सकेंगे़ आल इंडिया काउंसिल फर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने इस नियम को सत्र 2015-16 से लागू कर दिया है़ इस प्रावधान के तहत सत्र 2014-15 तक 4़ 5 लाख रुपये सालाना आय वाले अभिभावकों के बच्चों को मौका मिलता था़ आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी से जुड़े राज्य भर के दर्जनों कॉलेजों के छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाई करने का मौका मिलेगा़ दरअसल, एआइसीटीइ से संबद्घ इंजीनियरिंग, आर्किटेर, फॉर्मेसी, होटल मैनेजमेंट और फैशन डिजाइन के पाठ्यक्रमों में पांच फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए आरक्षित हैं़ पिछले साल सत्र 2014- 15 के लिए तकनीकी शिक्षा का नया एक्ट बनाते हुए एआइसीटीइ की जगह विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) को जिम्मेदारी दे दी गयी थी़ यूजीसी ने इस प्रावधान के तहत आने वाली सीटों की आय सीमा 4़ 5 लाख रुपये से बढ़ा कर छह लाख रुपये कर दिया था़ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से एआइसीटीइ को 2014- 15 के सत्र में कॉलेजों की मान्यता का अधिकार दे दिया गया था़ इस उतार-चढ़ाव के बीच सत्र 2014-15 में एआइसीटीइ के एक साल पुराने, यानी 2013-14 के नियम ही लागू रहे़ सुप्रीम कोर्ट ने इस साल भी 2015-16 के लिए एआइसीटीइ को ही तकनीकी कॉलेजों की मान्यता का अधिकार दे दिया है, जिसमें फ्री सीटों पर छह लाख रुपये आय के प्रावधान को लागू कर दिया गया है़