दुकानदार को मारपीट कर लूटा

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के रामपुर गोला स्थित एक परचून दुकान पर मारपीट कर 2100 लूट लिया. इस संबंध में रामपुर निवासी दुकानदार शमशाद अहमद ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि वह अपने दुकान पर थे कि ग्रामीण मो. शमीम दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 6:04 PM

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के रामपुर गोला स्थित एक परचून दुकान पर मारपीट कर 2100 लूट लिया. इस संबंध में रामपुर निवासी दुकानदार शमशाद अहमद ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि वह अपने दुकान पर थे कि ग्रामीण मो. शमीम दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट करते हुए दुकान का सभी सामान फेंक दिया व गल्ले से 2100 रुपये निकाल लिया. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इधर, थाना क्षेत्र के सतमलपुर स्थित सोनार टोली में कतिपय लोगों ने मिलकर रविवार की संध्या एक युवक को धारदार हथियारों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध घायल अरूण साह (25) की पत्नी खुशबू देवी ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि रविवार की संध्या पति घर पर थे तो उसी समय ग्रामीण उपेंद्र साह व उनकी पत्नी तथा पुत्र मुन्ना साह, विनोद साह तथा पप्पू साह आये व गाली गलौज करने लगे. पति द्वारा गाली देने से मना करने पर पांचों तलवार तथा चाकू से पति पर हमला बोल दिया व गंभीर रूप से घायल कर दिया. बचाने गयी सास के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version