पुलिस जीप की ठोकर से युवक घायल, जाम

/रफोटो संख्या : 6 व 7* शहर के मोहनपुर में हुई घटना* दलसिंहसराय पुलिस की थी जीपसमस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर क्रांति होटल के निकट सोमवार को पुलिस जीप की ठोकर से युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में दाखिल कराया. इधर, घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 6:04 PM

/रफोटो संख्या : 6 व 7* शहर के मोहनपुर में हुई घटना* दलसिंहसराय पुलिस की थी जीपसमस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर क्रांति होटल के निकट सोमवार को पुलिस जीप की ठोकर से युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में दाखिल कराया. इधर, घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम क र दिया. इसके कारण करीब दो घंटे तक समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य पथ पर आवाजाही ठप रहा.जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार कहीं से पांव पैदल ही लौट कर आ रहा था. इसी क्रम में मुसरीघरारी की ओर से आ रही पुलिस जीप से ठोकर लगी. जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. लोगों का कहना था कि यह घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है. जिसके कारण आक्रोशित लोगों ने सड़क के बीचोबीच टायर जला कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस की एक न चली. बाद में एएसपी आनंद कुमार व एसडीओ देवेंद्र कुमार प्रज्जवल ने मौके पर पहुंच कर लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाने में सफलता हासिल की. जिसके बाद दोबारा इस पथ पर यातायात सामान्य हो सका. उधर, इलाजरत घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version