पैक्सों पर किसानों का 11 करोड़ बकाया

समस्तीपुर. पैक्सों पर किसानों की धान खरीदारी के एवज में 11 करोड़ की राशि बकाया है. वहीं अब तक किसानों को धान के एवज में 73 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है. इस बावत जानकारी देते हुये जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि जल्द ही इस राशि का भी भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. पैक्सों पर किसानों की धान खरीदारी के एवज में 11 करोड़ की राशि बकाया है. वहीं अब तक किसानों को धान के एवज में 73 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है. इस बावत जानकारी देते हुये जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि जल्द ही इस राशि का भी भुगतान किया जायेगा. इस बाबत उन्होंने बताया कि पैक्सों पर से सभी खरीदे गये धान का उठाव कर लिया गया है. साथ ही इन्हें मिलिंग के लिये राइस मिल के पास भेज दिया गया है. धान की मिलिंग के लिये जिला में 29 मिल कार्य कर रहे हंै. वहीं अधिप्राप्ति की समस्याओं को देखते हुए विशेष कार्ययोजना बनाने का आदेश सहकारिता विभाग को दिया गया है. जिसे विभाग ने तैयार कर लिया है. इसमें 25 जुलाई तक हर हाल में सीएमआर, राज्य खाद्य निगम को सौंपने का निर्णय लिया गया है. बताते चलें कि 31 मार्च तक जिला में सत्यापित धान की सीएमआर की मात्रा 22300.07 मिट्रीक टन है. जिसमें विभाग ने अब तक 16610 एमटी धान का चावल तैयार कर लिया है. वहीं 5690.07 मिट्रीक टन धान का सीएमआर तैयार करना अभी राइस मिलों को बाकी है. जबकि 31 जुलाई तक ही अंतिम तिथि सरकार ने तय कर रखी है.

Next Article

Exit mobile version