निर्वाचित पगड़ा पैक्स अध्यक्ष को आठ माह बाद भी नहीं मिला प्रभार
दलसिंहसराय. प्रखंड के पगड़ा पैक्स के निर्वाचित अध्यक्ष को निर्वाचन के आठ माह बीतने के बावजूद अब तक पूर्व अध्यक्ष से प्रभार नहीं मिला है़ इससे पैक्स के काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है़ इसको लेकर निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष राज कुमार यादव ने सहायक प्रबंधक सहयोग समितियां दलसिंहसराय को पूर्व अध्यक्ष […]
दलसिंहसराय. प्रखंड के पगड़ा पैक्स के निर्वाचित अध्यक्ष को निर्वाचन के आठ माह बीतने के बावजूद अब तक पूर्व अध्यक्ष से प्रभार नहीं मिला है़ इससे पैक्स के काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है़ इसको लेकर निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष राज कुमार यादव ने सहायक प्रबंधक सहयोग समितियां दलसिंहसराय को पूर्व अध्यक्ष से प्रभार दिलाने व उनके ओर से बनाये जाने वाले अधूरे व जर्जर पैक्स गोदाम को पूर्ण कराने को लेकर पत्र देते हुए अनुरोध किया है़ पत्र में कहा गया है कि पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार राय की ओर से निर्माण कराये जाने वाला पैक्स गोदाम का कार्य अधूरा पड़ा है और अब तक उन्हें प्रभार भी नहीं दिया गया है़ वहीं पैक्स में जमा वृद्घि व्यवसाय, खाद के लाइसेंस व खाद के लिये सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि अब तक नहीं दी गयी़ इससे पैक्स के सदस्यों को कोई लाभ नहीं मिल सका है़ इसलिये इस दिशा में अविलंब उचित कदम उठाने की मांग की है़