मतदान आज : बूथों की ओर कर्मी रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर वोटर दे सकता है सात वोट

समस्तीपुर : जिले में मंगलवार को होने वाले विधान परिषद चुनाव की सारी प्रशासनिक तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है़ मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न् चार बजे तक होगा़ इसके लिए जिले के सभी 20 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाया गया है़ चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमा रहे सात प्रत्याशियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
समस्तीपुर : जिले में मंगलवार को होने वाले विधान परिषद चुनाव की सारी प्रशासनिक तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है़ मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न् चार बजे तक होगा़ इसके लिए जिले के सभी 20 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाया गया है़ चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमा रहे सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में मंगलवार को बंद हो जायेगा़
यहां बता दें कि जिले के मतदाता दो सांसद, 10 विधायक सहित 6194 वोटर हैं
इस चुनाव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर मतदाता चाहे तो सभी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर सकता है़ इस बाबत जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी मो़ सुहैल ने बताया कि इस चुनाव में वोटर को उम्मीदवारों को अपना प्राथमिकता मत देगा़ मतदाता सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग वरीयता का वोट दे सकते हैं
इसमें वरीयता वोट देने में मतदाता उम्मीदवार के नाम के सामने विशेष कलम से वरीयता एक से सात तक अंकित कर सकता है़ उन्होंने बताया कि मंगलवार को मतदान खत्म होने के बाद मतपेटी को मतदान केंद्र से सीधे समस्तीपुर कॉलेज स्थित व्रजगृह भेज दिया जायेगा़ मतगणना 10 जुलाई को होगा़
यहां बता दें जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मुकम्मल व्यवस्था की है़ प्रखंडों में बने मतदान केंद्रों के प्रत्येक बूथ पर एक-एक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल तैनात रहेंग़े विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी जोरों पर है़
इधर, निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग कराने का भी निर्देश दिया है़ इस चुनाव में मतदाताओं को ‘नोटा’ विकल्प भी दिया गया है़ अगर किसी मतदाता को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आयेंगे तो वे ‘नोटा’ विकल्प का उपयोग कर सकते हैं
इस चुनाव में मतदाता प्राथमिकता के आधार पर अपनी पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम के सामने 1, 2, 3 आदि अंकित कर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं़ लेकिन अगर किसी मतदाता द्वारा ‘नोटा’ के सामने भी कोई अंक या अन्य कोई चिह्न् अंकित कर दिया जाता है तो वह मत अवैध हो जायेगा़
पहली बार इस चुनाव में बैलेट पर उम्मीदवारों की भी तस्वीर रहेगी़ जिससे मतदाताओं को मतदान करते समय सुविधा होगी़ वहीं इस चुनाव में पहली बार फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रयोग किया जा रहा है़
इतना ही नहीं इस बार मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय अपना पहचान स्थापित करने के लिए इपिक अर्थात मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा विकल्प के रुप में सुझाये गये किसी न किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होगा़ स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने तथा मतदान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आयोग ने यह कदम उठाया है़
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मतदान केंद्र पर मतदान पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गए बैगनी स्केच पेन के द्वारा ही मतदाता को बैलेट पर प्राथमिकता के आधार पर उम्मीदवारों के नाम के सामने 1, 2, 3 आदि अंकित कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा़ अन्य किसी कलम का उपयोग करने पर मत अवैध हो जायेगा़
समस्तीपुर : स्थानीय नगर भवन समस्तीपुर में मतदान दल पदाधिकारियों का तृतीय प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सामग्री हस्तगत कराते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को टैग किया गया. कार्यक्रम स्थल से ही वाहन द्वारा सभी मतदान दल पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केंद्र के लिए भेजा गया. सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को कार्य की सूक्ष्मता से अगवत कराया गया. इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडू के द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में होना है. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में दायित्व का जवाबदेही से निर्वहन करेंगे. हर हाल में विधि व्यवस्था कायम रखी जायेगी तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >