सुविधा नहीं मिली तो पुलिस मित्र जतायेंगे विरोध

सरकारी सेवक घोषित करने की रखी मांग12 जुलाई के बाद पकड़ेंगे आंदोलन की राहसमस्तीपुर. जिले के बिथान प्रखंड अंतर्गत पुसहो चौक पर गत दिनों ऑन ड्यूटी दफेदार कमलेश्वरी महतो की हत्या से पुलिस मित्र सहम गये हैं. वे खुद को सरकारी सेवक घोषित कराते हुए वेतनमान, बीमा का लाभ, वर्दी, जूता, लाठी, टॉर्च व सीटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 5:03 PM

सरकारी सेवक घोषित करने की रखी मांग12 जुलाई के बाद पकड़ेंगे आंदोलन की राहसमस्तीपुर. जिले के बिथान प्रखंड अंतर्गत पुसहो चौक पर गत दिनों ऑन ड्यूटी दफेदार कमलेश्वरी महतो की हत्या से पुलिस मित्र सहम गये हैं. वे खुद को सरकारी सेवक घोषित कराते हुए वेतनमान, बीमा का लाभ, वर्दी, जूता, लाठी, टॉर्च व सीटी की मांग करने लगे हैं. यदि इनकी मांगें पूरी नहीं की गयी तो वे भी आंदोलन की राह धरेंगे. मांगों को पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है. पुलिस मित्रों ने तय किया है कि यदि 12 जुलाई तक इनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय में विरोध जतायेंगे. यह निर्णय मंगलवार को समस्तीपुर कॉलेज परिसर में आयोजित पुलिस मित्रों की बैठक में हुआ.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे पुलिस मित्रों ने चर्चा के क्रम में कहा कि जिस तरह बिथान में दफेदार की अपराधियों ने हत्या कर दी है उससे उनकी जान भी जोखिम में है. प्रशासन के आदेश पर कार्य सथल पर रात के 11 बजे से लेकर सुबह के तीन बजे तक बीते पांच छह महीनों से कार्य कर रहे हैं. यदि इस क्रम में कोई अप्रिय घटना पुलिस मित्रों के साथ होती है तो यह कह कर पल्ला झाड़ लिया जायेगा कि वे सरकारी सेवक नहीं हैं. ऐसे में उन्हें कौन देखेगा. इसलिए मांगें जायज है. सरकार और प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. बैठक में संजय कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र राय, अजीत कुमार, महेश महतो, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, हरे किशुन पासवान आदि थे. अध्यक्षता विजय कुमार राय ने की.

Next Article

Exit mobile version