ई-बुकिंग से करें बाबा बैद्यनाथ की पूजा

/रफोटो संख्या:::::2वेबसाइट को किया गया सार्वजनिकश्रावणी मेला एक से 30 अगस्त तकसमस्तीपुर. शहर में रहने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए प्रयोग के तौर पर श्रवणी मेला में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को लेकर ई-बुकिंग की सेवा शुरू कर दी गयी है़ वेबसाइट का विधिवत उद्घाटन के बाद मंगलवार से इसे सार्वजनिक कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 6:04 PM

/रफोटो संख्या:::::2वेबसाइट को किया गया सार्वजनिकश्रावणी मेला एक से 30 अगस्त तकसमस्तीपुर. शहर में रहने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए प्रयोग के तौर पर श्रवणी मेला में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को लेकर ई-बुकिंग की सेवा शुरू कर दी गयी है़ वेबसाइट का विधिवत उद्घाटन के बाद मंगलवार से इसे सार्वजनिक कर दिया गया है़ डिजिटल इंडिया के तहत बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन का यह फैसला सबों को काफी पसंद आ रहा है़ बताते चलें कि तिरुपति बालाजी के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी यात्रियों को ई-बुकिंग की सुविधा दर्शन पूजा के लिए दी जा रही है़ जानकारी के अनुसार ई-बुकिंग के लिये मंदिर प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लूडाट बाबा धाम डाट ओआरजी पर जायें़ दाहिने साइड में ऑनलाइन दर्शनम बुकिंग में जाना होगा़ एक महीना पूर्व आप पूजा करने की बुकिंग करा सकते हैं़ इसमें अमुक तिथि व समय की भी सुविधा यात्री को दी जा रही है़ बुकिंग के समय अपना पूरा डिटेल, फोटोयुक्त प्रमाण पत्र का जिक्र करना होगा़ यही पहचान पत्र रिपोर्टिंग के समय दिखाना होगा तभी कतार में प्रवेश कराया जायेगा़ विशेष सुविधा के लिए प्रति व्यक्ति प्रीमियम राशि 101 रुपये रखी गयी है़ एक बार में एक व्यक्ति छह सदस्य की बुकिंग करा सकते हैं़ विदित हो कि इस वर्ष श्रावणी मेला 1 से 30 अगस्त तक जारी रहेगा़

Next Article

Exit mobile version