उत्पादकता आधारित बोनस का रास्ता साफ
समस्तीपुर. भारतीय खाद्य निगम के कर्मियों को उत्पादकता आधारित बोनस में वृद्धि का रास्ता साफ होता दिख रहा है. बढी हुई बोनस क ी राशि के लिये कर्मी कई वर्षों से संघर्षरत थे. पहले जहां कर्मियों को प्रति वर्ष पीएलआइ बोनस के तौर पर 63 सौ रुपये का भुगतान किया जाता था. वहीं नयी प्रस्तावित […]
समस्तीपुर. भारतीय खाद्य निगम के कर्मियों को उत्पादकता आधारित बोनस में वृद्धि का रास्ता साफ होता दिख रहा है. बढी हुई बोनस क ी राशि के लिये कर्मी कई वर्षों से संघर्षरत थे. पहले जहां कर्मियों को प्रति वर्ष पीएलआइ बोनस के तौर पर 63 सौ रुपये का भुगतान किया जाता था. वहीं नयी प्रस्तावित दरों में इसमें बढोतरी कर 18 हजार रुपये करने का प्रावधान है. इस बाबत जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता शशिकांत ने बताया कि इसके लिये वर्ष 11 व 12 में ही प्रस्ताव भेजा गया था. इसे पहले स्तर पर विभाग की ओर से मंजूरी मिल गयी है. वहीं संघ की तीन वर्षों से जारी मेहनत अब रंग लाने लगी है. बताते चलें कि इससे एफसीआइ में कार्यरत 25 से अधिक कर्मी लाभांवित होंगे.