25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के गायब होने की प्राथमिकी

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के गोथरा गांव के एक युवक सोमवार की रात गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गायब 25 वर्षीय युवक अनमोल कुमार के पिता डोमी महतो ने थाना में आवेदन दिया है़ जिसमे कहा है कि उनका पुत्र स्थानीय डाक बंगला चौक पर किराना व खाद का […]

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के गोथरा गांव के एक युवक सोमवार की रात गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गायब 25 वर्षीय युवक अनमोल कुमार के पिता डोमी महतो ने थाना में आवेदन दिया है़ जिसमे कहा है कि उनका पुत्र स्थानीय डाक बंगला चौक पर किराना व खाद का दुकान करता है़ सोमवार की रात करीब आठ बजे किसी का साइकिल लेकर उनका पुत्र दुकान खुला छोड़ कर गोथरा की ओर निकला़ 10 बजे रात्रि तक नहीं आने पर पिता ने दुकान बंद कर पुत्र को खोजने में लग गये़ सुबह तक उसका कोई पता नहीं चला़ मंगलवार को उन्हें किसी ने बताया कि गांव के निकट गाछी में एक महिला चप्पल एवं साइकिल पड़ा है़ इस बीच युवक का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया गया है़ इसके बाद पिता ने थाना को सूचना दी़ थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने घटना स्थल पहंुचकर मुआयना किया़ लोगांे ने उन्हें बताया कि मंगलवार को 10 बजे दिन तक वहां पर साइकिल नहीं था़ किसी ने साइकिल वहां पर छोड़ कर चला गया़ परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शाम पांच बजे उसका मोबाइल चालू हो गया है़ परिजनों में यह भी जानकारी दी है कि गुप्त सूचना पर पता चला है कि युवक मंगलवार की देर शाम समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर है, जिसे किसी ने बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा है़ समाचार प्रेषण तक समस्तीपुर रेल पुलिस ओर परिजन युवक को ढूंढ़ने में लगे थे़ युवक के मिलने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें