कड़ी सुरक्षा के बीच 95 % हुआ मतदान

विप चुनाव : 5609 वोटरों के मत से होगा सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला समस्तीपुर : बिहार विधान परिषद के 17 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए जिले के 20 प्रखंड कार्यालयों में बनाये गये मतदान केंदों पर मंगलवार को मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करते हुये सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 7:36 AM
विप चुनाव : 5609 वोटरों के मत से होगा सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
समस्तीपुर : बिहार विधान परिषद के 17 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए जिले के 20 प्रखंड कार्यालयों में बनाये गये मतदान केंदों पर मंगलवार को मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करते हुये सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद कर दिया है.
मतगणना 10 जुलाई को समस्तीपुर कॉलेज के आडोटोरियम में होगा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी मो. सोहैल ने बताया कि 4.30 बजे तक 5609 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधान परिषद चुनाव के तहत 95 फीसदी वोट डाले गये.
बताते चलें कि कुल मतदाताओं की संख्या 6194 है. वहीं कल्याणपुर व हसनपुर प्रखंड स्थित मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया जारी थी. तीन दर्जन से अधिक मतदाता दोनों मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतारबद्ध खड़े थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एम. रामचंद्रुडु ने बताया कि कहीं से कोई भी शिकायत नहीं मिली है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी है. डीएम ने 11 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं प्रेक्षक मनीष कुमार ने भी आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
इधर, जिन प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी थी वहां से मतपेटिका पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वज्रगृह समस्तीपुर कॉलेज के लिए रवाना किया गया. जितवारपुर स्थित पंचायत समिति भवन में बनाये गये मतदान केंद्र संख्या चार पर राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष रेणु राज, राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद गंठबंधन प्रत्याशी रोमा भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Next Article

Exit mobile version