profilePicture

जिला उद्योग केंद्र का नाइट गार्ड घूस लेते गिरफ्तार

सरायरंजन (समस्तीपुर) : जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत नाइट गार्ड नवल किशोर पोद्दार को 12 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी निगरानी की टीम ने मंगलवार को जिला उद्योग केंद्र परिसर से गिरफ्तारी की. टीम का नेतृत्व डीएसपी मो. अली अंसारी कर रहे थे. जांच टीम ने स्थानीय होटल में कुछ देर नाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:07 AM
सरायरंजन (समस्तीपुर) : जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत नाइट गार्ड नवल किशोर पोद्दार को 12 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी निगरानी की टीम ने मंगलवार को जिला उद्योग केंद्र परिसर से गिरफ्तारी की. टीम का नेतृत्व डीएसपी मो. अली अंसारी कर रहे थे.
जांच टीम ने स्थानीय होटल में कुछ देर नाइट गार्ड से पूछताछ की, इसके बाद उसे लेकर पटना रवाना हो गयी.बताया जा रहा है कि रोसड़ा थाना के जहांगीरपुर निवासी दिनेश महतो उद्योग लगाना चाहते थे. उन्होंने बीते 13 जून 15 को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन के लिए जिला उद्योग केंद्र में आवेदन दिया था. इसी के बाद नाइट गार्ड ने नवल किशोर से लोन पास कराने के एवज में 12 हजार रुपये मांगे. उसने कहा कि इसमें 10 हजार की राशि पदाधिकारियों के लिए व दो हजार की राशि उसे मिलेगी.
इस पर दिनेश ने कहा कि इतनी राशि का इंतजाम करने में उसे कुछ दिनों का वक्त लगेगा. इसके बाद आवेदक ने 15 जून को निगरानी के पटना स्थित कार्यालय में शिकायत की.
इस पर निगरानी ने उसे राशि का इंतजाम कर उसे देने को कहा, जिससे नाइट गार्ड को पकड़ा जा सके. रिश्वत के रुपये लेकर दिनेश मंगलवार जिला उद्योग केंद्र पहुंचा. उस समय नवल किशोर के साथ दो और कर्मचारी मौजूद थे. जैसे ही दोनों कर्मचारी गये
नवल किशोर ने दिनेश से रुपये लेकर जेब में रख लिये. इसी बीच निगरानी की टीम मौके पर पहुंच गयी और उसने नवल किशोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. पहले नवल ने रुपये लेने से इनकार किया, लेकिन जेब से राशि बरामद होने के बाद उसने निगरानी टीम के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस दौरान गवाह के तौर पर उसके साथी कर्मी मौकिन अहमद खां को भी साथ रखा. निगरानी की टीम में निरीक्षक जयप्रकाश पाठक, एसके चतुर्वेदी, अमरनाथ सिंह, संजय कुमार के साथ ही सत्यापन पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version