सम्मेलन में भागीदार बनकर एकजुटता दिखायें कातिब

समस्तीपुर. बिहार दस्तावेज नवीस संघ का 17 वां प्रांतीय सम्मेलन पूर्णिया में होगा. कला भवन में यह सम्मेलन आगामी 25 और 26 जुलाई को दो दिनों के लिए प्रस्तावित है. इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार दस्तावेज नवीस संघ के जिला मंत्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह और राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला प्रभारी पवन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:04 PM

समस्तीपुर. बिहार दस्तावेज नवीस संघ का 17 वां प्रांतीय सम्मेलन पूर्णिया में होगा. कला भवन में यह सम्मेलन आगामी 25 और 26 जुलाई को दो दिनों के लिए प्रस्तावित है. इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार दस्तावेज नवीस संघ के जिला मंत्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह और राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला प्रभारी पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि इसमें जिले के रोसड़ा, दलसिंहसराय और किशनपुर निबंधन कार्यालय के कातिबों के शाखा मंत्री, शाखा अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के अलावा राज्य प्रतिनिधि सदस्य को भी भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है. इन्होंने कहा है कि इसमें जितनी अधिक भागीदारी होगी उससे कातिबों की उतनी ही एकजुटता का परिचय मिलेगा. इसलिए इस सम्मेलन में भागीदारी निभा कर कातिब अपनी एकता का परिचय दें.

Next Article

Exit mobile version