उपयोगिता प्रमाण पत्र व डिमांड नोट तलब
हसनपुर. प्रखंड के बीआरसी भवन पर गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमंे प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के एचएम ने भाग लिया. जिसकी अध्यक्षता बीइओ इफतेखार अहमद ने की. बैठक मंे उपस्थित एचएम सें पिछले वर्ष के पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण की उपयोगियता एवं नये सत्र के छात्रों के लिए डिमांड […]
हसनपुर. प्रखंड के बीआरसी भवन पर गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमंे प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के एचएम ने भाग लिया. जिसकी अध्यक्षता बीइओ इफतेखार अहमद ने की. बैठक मंे उपस्थित एचएम सें पिछले वर्ष के पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण की उपयोगियता एवं नये सत्र के छात्रों के लिए डिमांड की मांग की गयी. शिक्षकों से कक्षा एक के नामित छात्रों की सूची मांगी गयी. शिक्षकों से टीइटी प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची की मांग की. मौके पर बीआसीसी अनिल मिश्रा, उपेंद्र राम, जयप्रकाश सिंह, बिजली पंडित, दिलीप राय, शिवजी प्रसाद चौधरी, शिवजी मिश्रा, परमानंद मंडल, अरविंद राय, श्याम कुमार, पंचानंद ठाकुर, अनोज कुमार सिंह, जयंती कुमारी, राजीव कुमार सिंह, राजकिशोर प्रसाद, पप्पू कुमार, प्रवीण कुमार, रंधीर कुमार आदि थे.दूसरी ओर प्रखंड के एएसवी शिक्षक संघ की बैठक उच्च विद्यालय हसनपुर के प्रांगण में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता नलीन कुमार सुधांशु ने की. बैठक में एएसवी ने पटना मे होने वाले वापूधाम से गांधी मैदान तक की पदयात्रा मंे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया. मौके पर आशुतोष कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, उमाशंकर यादव, विजय कुमार चौधरी, राजेश कुमार, अर्जुन कुमार, विकास कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.