कलश यात्रा से सौ गौ दान का लाभ : धमेंंद्र जी

/रफोटो संख्या : 7, 8तीन दिवसीय विराट गायत्री महायज्ञ शुरूसमस्तीपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से मथुरापुर के विकास नगर में तीन दिवसीय विराट गायत्री महायज्ञ की शुरुआत बुधवार से की गयी. स्थानीय गंडक नदी से इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 151 कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा को देखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:04 PM

/रफोटो संख्या : 7, 8तीन दिवसीय विराट गायत्री महायज्ञ शुरूसमस्तीपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से मथुरापुर के विकास नगर में तीन दिवसीय विराट गायत्री महायज्ञ की शुरुआत बुधवार से की गयी. स्थानीय गंडक नदी से इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 151 कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा को देखने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जो कि विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए यज्ञ मंडप पहुंची . वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गयी. शांतिकुंज हरिद्वार से आये हुए धर्मेंद्र ने कहा कि कलश यात्रा में भाग लेने से एक सौ गौ दान के बराबर फल मिलता है. कलश यह संदेश देती है कि जिस प्रकार कलश में सभी देवता अहंकार त्याग कर एक साथ रहते हंै. उसी प्रकार मनुष्यों को भी अपना अहंकार त्याग कर एक साथ रहना चाहिए. व्यक्ति के निर्माण के साथ ही समाज व परिवार का निर्माण भी होता है. भारतीय संस्कृति का इतिहास अति गौरवपूर्ण रहा है. हम अपने चरित्र में विकास कर इसे फिर से ला सकते है. इस अवसर पर सुबोध प्रसाद सिंह,अशोक परिव्राजक,अनिता सिंह, प्रजिता, मीना, वीणा शर्मा, पूनम सिंह, प्रणय, नवल किशोर, रौशन, सोनू आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version