केयर इंडिया के सदस्यों को प्रशिक्षण
दलसिंहसराय. केयर इंडिया के समस्तीपुर व खगडि़या जिले के सदस्यों को अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया़ साथ ही अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक मशीनों के संचालन, रख-रखाव, एनबीसीसी, जैव अपशिष्ट आदि की जानकारी दी गयी़ वहीं प्रसव रूम, सामान्य वार्ड समेत अन्य के जानकारी दिये गये़ केयर इंडिया के बायोमेडिकल इंजीनियर सूरज कुमार […]
दलसिंहसराय. केयर इंडिया के समस्तीपुर व खगडि़या जिले के सदस्यों को अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया़ साथ ही अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक मशीनों के संचालन, रख-रखाव, एनबीसीसी, जैव अपशिष्ट आदि की जानकारी दी गयी़ वहीं प्रसव रूम, सामान्य वार्ड समेत अन्य के जानकारी दिये गये़ केयर इंडिया के बायोमेडिकल इंजीनियर सूरज कुमार ने प्रशिक्षण दिया़ दादा साहब तांडेल, डाज़ूजू रानी, चंदन कुमार समेत अन्य थे़ दूसरी ओर प्रखंडाधीन स्कूलों के वर्ग एक के पूर्णकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष ‘फलक’ प्रशिक्षण बीआरसी भवन में शुरू हुआ. प्रशिक्षक सह बीआरपी रवींद्र कुमार चौधरी, संजीत कुमार चौधरी व शकील अख्तर ने प्रशिक्षण दिया़ साथ ही प्रथम वर्ग के पूर्णकालिक शिक्षकों से बच्चों को विषय की समझ व अभ्यास पत्रक, समूह कार्य वसृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से हिंदी, गणित व अंग्रेजी की समझ विकसित करने की जानकारी दी़