डीइओ ने शिक्षकों को लगायी फटकार

/रफोटो संख्या:::::::::::14़़* समय से पूर्व विद्यालय में छुट्टी देने पर विफड़े डीईओख़ानपुर. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा में बुधवार को समय से पूर्व छात्रों को छुट्टी दे देने की गुप्त सूचना पर विद्यालय पहंुचे जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने विद्यालय का निरीक्षण किया. ़दो बजकर 20 मिनट पर जब अधिकारी विद्यालय पहुंचे तो एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

/रफोटो संख्या:::::::::::14़़* समय से पूर्व विद्यालय में छुट्टी देने पर विफड़े डीईओख़ानपुर. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा में बुधवार को समय से पूर्व छात्रों को छुट्टी दे देने की गुप्त सूचना पर विद्यालय पहंुचे जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने विद्यालय का निरीक्षण किया. ़दो बजकर 20 मिनट पर जब अधिकारी विद्यालय पहुंचे तो एक भी छात्र मौजूद नहीं दिखे. इसको लेकर डीइओ ने शिक्षकों से पूछताछ की एवं डांट पिलायी़. साथ ही शिक्षकों के उपस्थिति पंजी की गहन जांच की़ वहीं रजिस्टर में रखे गये करीब आधा दर्जन शिक्षकों के द्वारा अवकाश के लिए दिये गये आवेदनों की जांच की़ इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सैयद अली सहित आधा दर्जन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये़ हालांकि ऐसे शिक्षकों का आवेदन विद्यालय में जमा था़ लेकिन प्रभारी एचएम का आवेदन स्वीकृत नहीं था़ डीइओ ने बताया कि विगत चार जुलाई की तिथि में एचएम का आवेदन पाया गया़ लेकिन वह मेरे द्वारा अब तक स्वीकृत नहीं कराया गया और न ही इसकी हमें कोई जानकारी दी गयी़ आवेदन स्वीकृत के बिना विद्यालय छोड़ना नियम के विरुद्घ है़ इसकी जांच की जायेगी अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी़ इसके अलावा विद्यालय के पठन-पाठन व विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की हिदायत दी़ विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया़ छात्रावास का आधार काफी नीचे रहने के पर उन्होंने चिंता जतायी़ डीइओ ने बताया कि एचएम से कारणपृक्षा पूछा जायेगा़

Next Article

Exit mobile version