शिक्षकों ने पाठशाला का स्वरुप बदलने का लिया संकल्प
फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. शहर के बहादुरपुर स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को आनंदशाला का आयोजन हुआ. इसमें शिरकत करने वाले विभिन्न विद्यालयों के सहायक शिक्षकों को बेहतर शिक्षा के गुर बताये गये. इसके साथ ही छीजन रोकने और इसके कारणों की पहचान करने की जानकारी दी गयी. मोहनपुर : प्रखंड में गुरुवार को आनंदशाला […]
फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. शहर के बहादुरपुर स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को आनंदशाला का आयोजन हुआ. इसमें शिरकत करने वाले विभिन्न विद्यालयों के सहायक शिक्षकों को बेहतर शिक्षा के गुर बताये गये. इसके साथ ही छीजन रोकने और इसके कारणों की पहचान करने की जानकारी दी गयी. मोहनपुर : प्रखंड में गुरुवार को आनंदशाला प्रशिक्षण के दूसरे दिन कुल 23 मध्य विद्यालयों के एक-एक सहायक शिक्षकों ने प्रशिक्षण पाठशाला का स्वरूप बदलने का संकल्प लिया़ विद्यालय में आनंदपूर्ण वातावरण बनाने एवं विद्यालय में बच्चों के ठहराव को सुनिश्चित करने के साथ ही सीखने की प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए यह प्रशिक्षण संचालित हो रहा है़ शिक्षक अब इस छात्र की पहचान के बाद गंभीरतापूर्वक लक्षित छात्र पर ध्यान दे सकंे गे़ छात्रों का छीजन न हो, शिक्षक अब इसे एक निर्धारित प्रकिया में तय कर सकेंगे़ अमेरिकी नागरिकों के सहयोग से इस आनंदशाला कार्यक्रम का संयोजन यूसेड नामक संस्था ने किया है़ विद्यालय से भागने वाले एवं अनामांकित बच्चों में परिवर्तन के लिए इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिनी प्रशिक्षण के बाद आज से छह से आठ तक के वगार्ें में कार्यरत एक-एक एम्बेसडर शिक्षक ने पाठशाला का स्वरूप बदलकर गतिविधियों से रूचिकर शिक्षण देने का संकल्प लिया़ अब यह प्रयास किया जायेगा कि छात्र पाठशाला को आनंदशाला समझेंगे़ प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रकांत सिंह ने किया और धर्मेन्द्र कुमार राम ने प्रशिक्षण दिया़ इस अवसर पर बीआरपी अश्विनी कुमार पंडित एवं राजीव कुमार वर्मा उपस्थित थे़ एसडीपीपी की ओर से इस कार्यक्रम का संचालन दायित्व साधनसेवी सुनील कुमार एवं इरफत अंजुम निभा रहे थे़