कैप्टन नलिन को मिला ब्रिटिश सम्मान
पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बनेमोरवा. देश में अपना परचम लहराने के बाद कैप्टन नलिन विदेश में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं. लंदन के हिलस्टन होटल में आयोजित पुरस्कार समारोह में श्री पांडेय को वर्ष 2014-15 के लिए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मान से नवाजा गया. इंटरनेशनल […]
पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बनेमोरवा. देश में अपना परचम लहराने के बाद कैप्टन नलिन विदेश में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं. लंदन के हिलस्टन होटल में आयोजित पुरस्कार समारोह में श्री पांडेय को वर्ष 2014-15 के लिए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मान से नवाजा गया. इंटरनेशनल इंडियन लाइफ टाइम सर्विसेज टू मेरीटाइम ट्रेड इंडिया एंड द वर्ल्ड अवार्ड पाने वाले पांडेय पहले भारतीय बने. समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर बान्दे निवासी राम परीक्षण पांडेय के बेटे श्री पांडेय की इस सफलता पर क्षेत्र गौरवान्वित हो रहा है. श्री पांडेय फिलहाल मुंबई में पेंटागन मरीन सर्विस के प्रबंध निदेशक है तथा बिहार फाउंडेशन के महासचिव हैं. इसकी जानकारी देते हुए उस पंचायत के पूर्व मुखिया प्रो. परमानंद पांडेय ने बताया कि कैप्टन पांडेय ने उन्हें बताया कि इस ब्रिटिश सम्मान को वे बिहार और बिहार फाउंडेशन को समर्पित कर रहे हैं. उनकी इस सफलता पर प्रो. बाबूलाल पंडित, डा. सुखदेव पंडित, डा. तस्लीम, चन्द्रदेव पांडेय, परमानंद पांडेय, डा. उमेश पांडेय, मुखिया नीलम देवी, उपमुखिया आशुतोष भूषण पांडेय, सरपंच सरेबी, सुभाष पांडेय समेत कई लोगों ने बधाई दिया है. इस सम्मान समारोह में श्री पांडेय के अलावा प्रसिद्घ अनिवासी उधमी लार्ड करण बिलमोरिया को भी व्यवसाय के क्षेत्र में योगदान के लिए इंटरनेशनल इंडियन के रूप में पुरस्कार देकर सम्मानित किये जाने की बात बतायी गयी.