अंगार में ठग ने उड़ाये 13 हजार रुपये
उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के एसबीआइ शाखा के बाहर एक ठग ने गुरुवार को केराय निवासी जयनारायण सिंह से 13 हजार रुपये ठगैती कर चंपत हो गया. बाद में शाखा प्रबंधक एनके श्रीवास्तव को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इसकी सूचना अंगारघाट थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बैंक परिसर में आकर घटना की तहकीकात […]
उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के एसबीआइ शाखा के बाहर एक ठग ने गुरुवार को केराय निवासी जयनारायण सिंह से 13 हजार रुपये ठगैती कर चंपत हो गया. बाद में शाखा प्रबंधक एनके श्रीवास्तव को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इसकी सूचना अंगारघाट थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बैंक परिसर में आकर घटना की तहकीकात की परंतु ठग का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. घटना के बावत बताया गया है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराय गांव निवासी उक्त जयनारायण सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक अंगारघाट शाखा से 13 हजार रुपये निकासी कर बैंक से बाहर निकले ही थे कि गेट के पास एक ठग ने खुदरा करने के लिए नोट का आदान-प्रदान करने को कहा. जब ठग के चंगुल में रुपये चला गया तो वह धीरे से वहां से निकल भागा. इसके बाद उन्होंने हल्ला किया. जब तक लोग समझ पाते तब तक ठग लोगों की नजर से ओझल होने में सफल हो गया.