मिशन इंद्रधनुष के तहत 368 बच्चों का टीकाकरण

दलसिंहसराय . मिशन इंद्रधनुष के तहत प्रखंड में चले तीन दिवसीय कार्यक्रम में टीकाकरण से वंचित 368 बच्चों का टीकाकरण किया गया़ जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डा़ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष का प्रखंड क्षेत्र में अच्छे रिस्पांस मिले हैं़ आगे भी टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण लगातार चलते रहेंगे. हेल्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:06 PM

दलसिंहसराय . मिशन इंद्रधनुष के तहत प्रखंड में चले तीन दिवसीय कार्यक्रम में टीकाकरण से वंचित 368 बच्चों का टीकाकरण किया गया़ जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डा़ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष का प्रखंड क्षेत्र में अच्छे रिस्पांस मिले हैं़ आगे भी टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण लगातार चलते रहेंगे. हेल्थ मैनेजर फजले रब ने बताया कि अंतिम दिन मालपुर, महनैया, कोनैला, अजनौल, नवादा क्षेत्रों में टीकाकरण किया गया़ मोरवा : मरीचा पंचायत के केन्द्र संख्या 113 पर चलाये गये विशेष टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष के तहत 11 बच्चे समेत 14 लोगों को टीका दिया गया. मौके पर एएनएम वंदना कुमारी, आशा कार्यकर्ता रेणु शर्मा समेत कई महिलाएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version