किसानों ने लिया बेहतर उत्पादन का संकल्प

विभूतिपुर. कुमार बीज भवन खोकसाहा के सौजन्य से किसानों की एक बैठक हुई. जिसमें धान के फसल को लगाने व वैज्ञानिक तरीके से खेत तैयार कर उच्च पैदावार प्राप्त करने पर विचार किया गया. उपस्थित किसानों ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. हम सब देश के सच्चे सिपाही हैं. हमारी बदौलत ही देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:06 PM

विभूतिपुर. कुमार बीज भवन खोकसाहा के सौजन्य से किसानों की एक बैठक हुई. जिसमें धान के फसल को लगाने व वैज्ञानिक तरीके से खेत तैयार कर उच्च पैदावार प्राप्त करने पर विचार किया गया. उपस्थित किसानों ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. हम सब देश के सच्चे सिपाही हैं. हमारी बदौलत ही देश का भविष्य और अर्थव्यवस्था का आधार तय होती है. इसलिए हमें सजग रूप से एक सच्चे देश भक्त की तरह अपने फसल को लगाने और अच्छी उपज करने का संकल्प लेते हुए मेहनत करना चाहिए. मौके पर दिनेश महतो, रामउचित महतो, जनार्दन महतो, कमता प्रसाद, जयजय राम महतो, नंदलाल महतो, लालबहादुर महतो, देवनारायण महतो, टेकन महतो, गोपाल महतो, लूटन महतो, बनारसी महतो आदि उपस्थित थे. उपस्थित सदस्यों ने कहा कि अच्छी खेती के लिए अच्छे बीज का होना अत्यंत आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version