बहू ने सास ससुर पर दर्ज करायी दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी
खानपुर. थाना क्षेत्र के शोभन गांव में बहू के साथ मारपीट करने व दहेज के लिये प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में पीडि़ता मनोज कुमार महतो की पत्नी प्रियंका देवी ने थाने में अपने ससुर सिकिन्दर महतो व सास लीला देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दहेज के लिए प्रताडि़त […]
खानपुर. थाना क्षेत्र के शोभन गांव में बहू के साथ मारपीट करने व दहेज के लिये प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में पीडि़ता मनोज कुमार महतो की पत्नी प्रियंका देवी ने थाने में अपने ससुर सिकिन्दर महतो व सास लीला देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दहेज के लिए प्रताडि़त करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है़ दर्ज प्राथमिकी में पीडि़ता ने बताया कि मेरी शादी के बाद से ही सास ससुर द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है. ज़ब इसकी शिकायत अपने माता पिता से की तो पिता अपने स्तर से जमीन खरीद कर मेरे नाम कर दिया़ इसके बाद भी सास ससुर यह कहकर मारपीट व प्रताडि़त करने लगे कि यह जमीन मेरे नाम कर दो़ जिसका विरोध करने पर मुझे जान से मार देने की भी धमकी दी़ मारपीट को लेकर एक बार पंचायत भी हुई जिसमें समस्या को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वे लोग नहीं माने और विगत 24जून 2015 को जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाया गया जहां इनकार करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया़ थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार विद्याकर ने बताया कि पीडि़ता का बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है़