समस्तीपुर विधान परिषद सीट पर भाजपा का कब्जा
समस्तीपुर :स्थानीय विधान परिषद सीट के लिए हुए चुनाव में एनडीए की ओर से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण चौधरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने महागंठबंधन की ओर चुनाव मैदान में उतरी राजद प्रत्याशी रोमा भारती को 1620 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी. समस्तीपुर कॉलेज परिसर स्थित मतगणना हॉल में […]
समस्तीपुर :स्थानीय विधान परिषद सीट के लिए हुए चुनाव में एनडीए की ओर से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण चौधरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने महागंठबंधन की ओर चुनाव मैदान में उतरी राजद प्रत्याशी रोमा भारती को 1620 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी.
समस्तीपुर कॉलेज परिसर स्थित मतगणना हॉल में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई. मतगणना संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने चुनाव प्रेक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में परिणाम की घोषणा की. घोषित परिणाम के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी श्री चौधरी को कुल 2794 मत प्राप्त हुए. राजद प्रत्याशी रोमा भारती को 1174 वोट मिले हैं. इसी तरह वामपंथी पार्टियों की ओर से प्रत्याशी रही नीलम कुमारी 273 मत पड़े.
वहीं स्वतंत्र प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने वाले राजीव रंजन कुमार को 382, सुनीता सिंह को 237 व राजेंद्र साह को 232 मत प्राप्त हुए. जबकि 28 मत नोटा पर पड़ा. वहीं 716 मत रद्द कर दिये गये. यहां बताते चले कि विधान परिषद के संपन्न हुए चुनाव में 5884 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. विजयी प्रत्याशी श्री चौधरी को सर्वाधिक 2794 मत प्राप्त हुए. जिसके कारण द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती करने की आवश्यकता ही नहीं हुई.
इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी, एएसपी आमिर जावेद, आनंद कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारियों के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी तैनात थे.