श्याम की मौत के खिलाफ विरोध मार्च

समस्तीपुर. किशनगंज में हुई गया जिला के छात्र श्याम नारायण की मौत के खिलाफ शुक्रवार को छात्र संगठन आइसा, इनौस व भाकपा माले कार्यकर्ताओं राज्य स्तरीय विरोध दिवस के रूप में शहर में संयुक्त रूप से विरोध मार्च निकाला. इसका नेतृत्व प्रो. उमेश कुमार कर रहे थे. पार्टी जिला कार्यालय से निकला जुलूस शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 6:04 PM

समस्तीपुर. किशनगंज में हुई गया जिला के छात्र श्याम नारायण की मौत के खिलाफ शुक्रवार को छात्र संगठन आइसा, इनौस व भाकपा माले कार्यकर्ताओं राज्य स्तरीय विरोध दिवस के रूप में शहर में संयुक्त रूप से विरोध मार्च निकाला. इसका नेतृत्व प्रो. उमेश कुमार कर रहे थे. पार्टी जिला कार्यालय से निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये स्टेशन चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता उमेश कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि किशनगंज में बीएसएफ दौड़ में बीएसएफ बलों व बिहार पुलिस के द्वारा बेरहमी से छात्र श्याम की पिटाई की गयी. जिसके कारण इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वक्ताओं ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की मांग रखी. इसके साथ ही इस घटना को अंजाम देने वालों को चिह्नित कर कड़ी सजा देने की मांग की. सभा को सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम कुमार, सुनील कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, विवेक कुमार, मनीष राय, राज कुमार चौधरी, अशोक कुमार, विजय ठाकुर आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version