उत्तर बिहार में बारिश की संभावना बरकरार

समस्तीपुर. मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. इसके कारण अगले तीन दिनों में अच्छी वर्षा हो सकती है. उक्त जानकारी राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा स्थित कृषि मौसम परामर्शी सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ आइबी पांडेय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार में मध्यम से घने बादल तैरते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 6:04 PM

समस्तीपुर. मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. इसके कारण अगले तीन दिनों में अच्छी वर्षा हो सकती है. उक्त जानकारी राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा स्थित कृषि मौसम परामर्शी सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ आइबी पांडेय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार में मध्यम से घने बादल तैरते रहेंगे. इस अवधि में हल्की से मध्यम वर्ष होने की संभावना बनी हुई. उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है. आगामी तीन दिनों तक पूर्वानुमान की अवधि में 6 से 15 किलो मीटर प्रति घंटे की औसत गति से पछुआ हवा चलेगी. शेष अवधि में पुरवा हवा चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार धान के बिचड़े की रोपनी करते चलने का सुझाव दिया है.

Next Article

Exit mobile version