सुबह से बेचैन रहे कार्यकर्ता

समस्तीपुर . विधान परिषद चुनाव की मतगणना शुरु होने से पूर्व भी मतगणना स्थल पर जीत हार के गणित की क्लास जारी रहा़ शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि कौन चुनावी परीक्षा में पास होगा़ अपने प्रत्याशी के पक्ष में हर तरह का तर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 6:04 PM

समस्तीपुर . विधान परिषद चुनाव की मतगणना शुरु होने से पूर्व भी मतगणना स्थल पर जीत हार के गणित की क्लास जारी रहा़ शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि कौन चुनावी परीक्षा में पास होगा़ अपने प्रत्याशी के पक्ष में हर तरह का तर्क दिया जा रहा था़ कई जगहों पर तो जीत-हार को ले सट्टा लगाये जाने की बात सामने आ रही थी़ किसने क्या किया वायदा, किसने दिया अंतिम समय धोखा तक की चर्चा जोरों पर रहा़ ताज फिर से पुराने सिर पर होगा या नये को मिलेगा मौका पर बहस का दौर जारी रहा़ जैसे-जैसे मतगणना के बाद परिणाम घोषणा का समय नजदीक आ रहा था, प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों की धड़कनें भी तेज हो रही थी़ वही दो प्रमुख दलों के बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में मजबूती से डटे रहने के कारण चुनाव काफी दिलचस्प हो गया था़

Next Article

Exit mobile version