श्रीकृष्ण ने दिया था कर्मयोगी बनने का संदेश : चंद्रसागर
शाहपुर पटोरी . श्रीमद भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कर्मयोगी बनने का संदेश दिया. उनके इसी संदेश से पूरे विश्व का कल्याण संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति को कर्तव्यनिष्ठ ही नहीं बल्कि ब्रहमनिष्ठ भी होना चाहिए. उक्त बाते कुशो चौक में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में वृद्घावन के […]
शाहपुर पटोरी . श्रीमद भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कर्मयोगी बनने का संदेश दिया. उनके इसी संदेश से पूरे विश्व का कल्याण संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति को कर्तव्यनिष्ठ ही नहीं बल्कि ब्रहमनिष्ठ भी होना चाहिए. उक्त बाते कुशो चौक में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में वृद्घावन के पंडित चंद्रसागर जी ने कही. शुक्रवार को शुरू हुए इस यज्ञ में उन्होंने आमजनों से गीता के उपदेशों को आत्मसात करने का अनुरोध किया. मौके पर पं़ चंद्रसागर जी के साथ आयी सांस्कृतिक टीम के कलाकार चंदेश्वर राय, विपिन कुमार, प्रदीप कुमार, वीरेन्द्र कुमार, गजेन्द्र शर्मा, अर्जुन चक्रवर्ती आदि ने भजन तथा वादन प्रस्तुत कर श्रोताओं को बांधे रखा.