अभिकर्ताओं को पिछले द्वार से मिली इंट्री
फोटो संख्या : 8, 9 समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था. मुख्य द्वार पर बीडीओ भुवनेश्वर मिश्र व पुलिस कर्मियों को जांच पड़ताल कर अंदर जाने देने की जिम्मेवारी दी गयी थी. वहीं कॉलेज के मुख्य द्वार से पूरब की दिशा में […]
फोटो संख्या : 8, 9 समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था. मुख्य द्वार पर बीडीओ भुवनेश्वर मिश्र व पुलिस कर्मियों को जांच पड़ताल कर अंदर जाने देने की जिम्मेवारी दी गयी थी. वहीं कॉलेज के मुख्य द्वार से पूरब की दिशा में बने द्वार से मतगणना अभिकर्ताओं को इंट्री दी गयी. बताते चलें कि मतगणना कक्षा कॉलेज के आडोटोरियम को बनाया गया था. मतगणना के लिए 10 टेबल लगाये गये थे. 7 प्रत्याशियों के 70 अभिकर्ताओं को पिछले द्वार के माध्यम से इंट्री देते हुए मतगणना कक्ष में प्रवेश कराया गया. मतगणना कक्ष के अंदर इनके बैठने की व्यवस्था भी की गयी थी. साथ ही बैलेट बॉक्स से निकलने वाले मतपत्रों को दिखाते हुए गणना के बाद प्रत्याशियों को मिले वोट से अवगत कराया जाता था. इधर, मतगणना केंद्र के बाहर यातायात व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए सड़क के दोनों छोर पर विशेष पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर रही.