समस्तीपुर. विधान परिषद् के इस चुनाव में जन बल नहीं धन बल की जीत हुयी है. इससे आम मतदाताओं का कोई सरोकार नहीं है. महागंठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उक्त बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने कही. वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जीत के लिये भाजपा ने हर तरीका अपनाया. राजद के जिलाध्यक्ष रामाश्रय सहनी ने इस चुनावी नतीजे का किसी तरह का प्रभाव विधानसभा चुनाव पर नहीं होने वाला है. भाजपा इस सपने मंे न रहे कि वह विधान सभा चुनाव में किसी तरह भी जीत दर्ज करा सकेगी. वहीं उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने कहा कि यह जीत सिर्फ एक आहट है. आगामी विधानसभा चुनाव का. इससे भी बड़ी जीत आगे चुनाव में दर्ज होगी. उन्होंनंे हा कि इस सफलता के लिये सबसे अधिक हकदार कार्यकर्त्ता हैं. जिन्होंने दल के जीत के लिये जी जान लगा दिया. लोजपा के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने कहा कि एनडीए गंठबंधन के प्रति लोगों में भरोसा है. बिहार के विकास को यही गंठबंधन गति दे सकता है. आगे भी इसी तरह परिणाम गंठबंधन के पक्ष में आयेंगे. हालांकि आम लोगों के बीच अगले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है. इस बीच जातीय समीकरणों व अल्पसंख्यक मतों के बिखराव व एकजुटता पर कयासों का दौर शुरु हो गया है.
Advertisement
विधान परिषद चुनाव दलीय अध्यक्षों ने जतायी मिश्रित प्रतिक्रिया
समस्तीपुर. विधान परिषद् के इस चुनाव में जन बल नहीं धन बल की जीत हुयी है. इससे आम मतदाताओं का कोई सरोकार नहीं है. महागंठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उक्त बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने कही. वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जीत के लिये भाजपा ने हर तरीका अपनाया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement