स्नातक पार्ट वन में एडमिशन को ले छात्रों का हंगामा

मोहिउद्दीननगर : आरबीएस कॉलेज में स्नातक पार्ट वन मंे एडमिशन को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा व हाथापाई की. हंगामा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. कॉलेज प्रांगण में पुलिस व अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ ़ जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 8:04 PM

मोहिउद्दीननगर : आरबीएस कॉलेज में स्नातक पार्ट वन मंे एडमिशन को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा व हाथापाई की. हंगामा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. कॉलेज प्रांगण में पुलिस व अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ ़ जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से स्नातक पार्ट वन में एडमिशन को ले नामांकन फार्म बांटा जा रहा था. फॉर्म के आलोक में नामांकन का कार्य आरंभ कर दिया गया था.

शुक्रवार को जब छात्रों को फार्म देना बंद कर दिया गया तो छात्र उग्र हो गये और दो गुटों में बंटकर हाथापाई शुरू कर दिया. मामला बिगड़ते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी ़सूचना पर ग्रामीण राजकपूर सिंह एवं एएसआई अनिल कुमार सिंह ने कॉलेज में आकर मामला को शांत कराया.

इधर कॉलेज प्रशासन का बताना है कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर नामांकन कार्य आरंभ कर दिया गया था. कॉलेज में रिक्ति के अनुसार ही एडमिशन प्रक्रिया संचालित की जा रही थी. अन्य कॉलेजों में एडमिशन बंद होने के कारण छात्रों की लंबी भीड़ लग गयी है. प्राचार्य डॉ कृष्णचन्द्र सिंंह ने इस बाबत बताया कि सीट के अनुसार ही एडमिशन प्रक्रिया आरंभ की गयी है ़ लेकिन कुछ बाहरी तत्वों के द्वारा छात्रों के साथ कॉलेज प्रशासन को जान बुझकर बाधा पहुंचायी जा रही है ़

Next Article

Exit mobile version